Health, Diet plan, monsoon: heat and stuffiness after rains should be taken seriously - Hindi news,India,World,Sport,Cricket,Football,Jobs,Business,Futbol,Cricket Score,Movies 2017,2018

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Friday, July 6, 2018

demo-image

Health, Diet plan, monsoon: heat and stuffiness after rains should be taken seriously

Responsive Ads Here
Health, Diet plan, monsoon: heat and stuffiness after rains should be taken seriously

बारिश के बाद उमस से चक्कर आना और बेहोशी का खतरा

umas
Health, Diet plan, monsoon: heat and stuffiness after rains should be taken seriously

Health, Diet plan, मॉनसून में हल्की बरसात के बाद उमस जीना मुश्किल कर देती है। हर किसी के घर में एसी न होने के कारण अक्सर लोग ऐसे में चक्कर खाकर या बेहोश होकर गिर जाते हैं। पानी की कमी, दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन का कम होना, ज्यादा पसीना आना, बीपी लो हो जाना, शरीर में शुगर लेवल कम हो जाना और नब्ज या धड़कन कम हो जाने की शिकायतें इसकी अहम वजह हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: मॉनसून में आए बुखार तो न करें लापरवाही

बेहोश व्यक्ति की ऐसे करें मदद


अगर कोई व्यक्ति बेहोश हो जाता है, तो उसे फौरन खुली हवा में सीधा लिटा दें और उसके पैर थोड़े ऊपर कर दें। ऐसा करने पर ब्लड सर्कुलेशन ठीक हो जाता है। Health, Diet plan अगर बहुत गर्मी हो तो कपड़े को भिगोकर पीड़ित व्यक्ति के सिर और चेहरे को गीला कर दें। बेहोश व्यक्ति के चारों तरफ लोगों को जमा होने से रोकें, क्योंकि इससे उसे और ज्यादा घुटन महसूस होगी। उसके चेहरे पर पानी के छींटें मारें। हो सके तो पीड़ित व्यक्ति को ठंडी जगह या एसी में ले जाएं। अगर वह पानी पीने की हालत में है, तो उसका सिर ऊंचा उठाकर उसे थोड़ा-सा पानी पिलाएं। ऐसा करते समय बड़ी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि कई बार बेहोशी में पिलाया गया पानी फेफड़ों में चला जाता है। जो पहले से ही हार्ट, किडनी या लिवर के रोगी हों, उन्हें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। हार्ट और किडनी के कुछ मरीजों को ज्यादा पानी पीने से मना किया जाता है, ऐसे में वह डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

उमस खुद का करें बचाव


उमस के दिनों में प्यास के मुताबिक पानी पूरा पीएं। तरल पदार्थ लेते रहें और खाना भी वक्त से पूरा खाएं। ध्यान रहे प्यास के मुताबिक पूरा पीने का मतलब यह नहीं कि जरूरत से ज्यादा पानी पीने लगें। हां पसीना ज्यादा आए, तो ऐसी हालत में पानी थोड़ा ज्यादा पीना ठीक रहता है। शरीर में पानी और नमक की कमी न हो, इसके लिए नींबू पानी व नमक लेते रहें। बाहर जाते वक्त घर से पानी की बोतल, नींबू-पानी या शिकंजी लेकर ही निकलें और जैसे-जैसे पसीना आता जाए, इनमें से थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें। शुगर के मरीजों को शिकंजी आदि लेने से बचना चाहिए और सिर्फ नींबू पानी, नमक या सादे पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। खुद के शरीर को सूखा और ठंडे माहौल में रखने की कोशिश करें। Health, Diet plan

योग से होगा बड़ा फायदा


Health, Diet plan, उमस के प्रभाव से बचाव के लिए आप वरुण मुद्रा का प्रयोग करें। इसके लिए हाथ के अंगूठे और कनिष्ठिका (सबसे छोटी) उंगली की टिप्स को मिला लें और बाकी तीन उंगलियां सीधी रखें। इसका उपयोग करने से शरीर में पानी की कमी नियंत्रित होने लगती है। इसे कभी भी किया जा सकता है। इसके अलावा शीतकारी क्रिया करें। इसके लिए जीभ को रोल की तरह लपेटकर तालू से लगा दें और खुले मुंह से सांस लें और नाक से छोड़ दें। 2-3 मिनट ऐसा करने पर गला तर हो जाएगा और पानी की कमी महसूस नहीं होगी।
-
Health, Diet plan, monsoon: heat and stuffiness after rains should be taken seriously
बारिश के मौसम में वातावरण में नमी के कारण वायरस और बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं जिस वजह से इंफेक्शन और बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है इसलिए इस मौसम में सतर्क रहने और सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। Health, Diet plan बारिश में होने वाली ज्यादातर बीमारियों का कारण खान-पान की गलत आदतें होती हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स की मानें तो इस मौसम में खाने-पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए और कुछ फूड आइटम्स ऐसे हैं जिनसे पूरी तरह से परहेज करना चाहिए…
-+%25281%2529
Health, Diet plan, monsoon: heat and stuffiness after rains should be taken seriously
 Health, Diet plan, पत्ते वाली सब्जियां आमतौर पर बहुत हेल्दी मानी जाती हैं और डॉक्टर इन्हें खाने की सलाह देते हैं लेकिन बारिश के मौसम में पत्ते वाली सब्जियों को खाने से आप बीमार हो सकते हैं। दरअसल, बरसात के मौसम में खेतों में कीड़े-मकोड़े और कीट बहुत ज्यादा पैदा हो जाते हैं, जो इन पत्तियों को खाते हैं और दूषित कर देते हैं। ऐसे में इन पत्ते वाली सब्जियों को खाने से आपको कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।
-+%25282%2529
Health, Diet plan, monsoon: heat and stuffiness after rains should be taken seriously
 बाजार में खुले में बिकने वाले जूस बरसात के मौसम में आपको बीमार कर सकते हैं। अगर आप जूस पीना चाहते हैं तो पूरी साफ-सफाई के साथ इसे घर पर ही बनाएं और ताजा पिएं। बाजार में बिकने वाले कटे फलों का सेवन भी इस मौसम में आपकी सेहत बिगाड़ सकता है। दरअसल इस मौसम में कटे हुए फल और सब्जियां या पके हुए भोजन जल्दी खराब हो जाते हैं। Health, Diet plan
-+%25283%2529
Health, Diet plan, monsoon: heat and stuffiness after rains should be taken seriously

Health, Diet plan, बारिश के मौसम में चाय के साथ पकौड़े सभी को पसंद होते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि इस मौसम में ज्यादा तले-भुने और फ्राइड खाने से बचना चाहिए क्योंकि हाई ह्यूमिडिटी के कारण इस तरह का खाना आपको पेट से सम्बंधित बीमारियों जैसे- पेट दर्द, अपच, कब्ज, ऐसिडिटी और फूड पॉइजनिंग का शिकार बना सकते हैं। समोसा, कचौड़ी, पकौड़ी, फ्राइज आदि के सेवन से इस मौसम में बचना चाहिए।
-+%25284%2529
Health, Diet plan, monsoon: heat and stuffiness after rains should be taken seriously

Health, Diet plan, बारिश के मौसम में बासी खाना खाने से बचें। कई बार आप खाना फेंकना नहीं चाहते हैं इसलिए सुबह का खाना रात में या रात का खाना सुबह खा लेते हैं मगर बारिश के मौसम में ऐसा करने से आप गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं। आम दिनों में ह्यूमिडिटी कम होने के कारण पके हुए खाने में 6 घंटे में फर्मेंटेशन की प्रक्रिया शुरू होती है वहीं बारिश के मौसम में हाई ह्यूमिडिटी के कारण ये प्रक्रिया 4 घंटे में ही शुरू हो जाती है इसलिए ज्यादा समय का बना हुआ खाना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

-+%25285%2529
Health, Diet plan, monsoon: heat and stuffiness after rains should be taken seriously
मॉनसून में सी फूड का सेवन भी सेहत बिगाड़ सकता है। दरअसल बारिश का मौसम मछलियों और झींगों के प्रजनन का समय होता है। इसलिए इस दौरान इन्हें खाने से कई तरह के संक्रमण का खतरा होता है। अगर आप नॉन वेजिटेरियन फूड्स के शौकीन हैं तो इस मौसम में चिकन और मटन ही खाएं लेकिन इन्हें खाने में भी सावधानी रखनी चाहिए कि ये बहुत ज्यादा समय से कटे हुए न हों और इन्हें बनाने में पर्याप्त साफ-सफाई का ध्यान रखा गया हो। Health, Diet plan

Hindi news,India,World,Sport,Cricket,Football,Jobs,Business,Futbol,Cricket Score,Movies 2017,2018,Breaking News,Today's News,Latest News,Crime,Career and jobs,Science,Technology,Automobile,news and Reviews,World News,India news,Sports ,Cricket,BBC,BBC News,Videos,Jobs near me,Hindi News-latest news,breaking news in Hindi,Samachar and news headlines from India,current affairs,cricket,sports,Hindi News-find the Hindi Samachar,latest news in Hindi,Hindi NewsPaper,breaking news in Hindi,Samachar.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages