हिंदी न्यूज़ – इंग्लैंड में ऐसे आशिकी कर रहे हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, शेयर की तस्वीर | Anushka Sharma Virat Kohli this romantic selfie is all things love
हाल ही में आई फिल्म ‘संजू’ की सक्सेस एन्जॉय कर रही अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने पति विराट कोहली के साथ इंग्लैंड में छुट्टियां मना रही हैं. टीम इंडिया के कैप्टन और अनुष्का के पति विराट कोहली लगभग ढाई महीने के लम्बे शेड्यूल के लिए इंग्लैंड दौरे पर हैं.
हिंदी न्यूज़ – इंग्लैंड में ऐसे आशिकी कर रहे हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, शेयर की तस्वीर | anushka sharma virat kohli this romantic selfie is all things love |
ऐसे में विराट कोहली जो कि 12 जुलाई से नॉटिंघम में शुरू होने वाली ओडीआई सीरीज़ में व्यस्त रहेंगे, अपनी पत्नी के साथ खास तौर पर वक्त निकालकर एक रोमांटिक डेट पर निकल पड़े. कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें अनुष्का उनके गालों पर किस करती नज़र आ रही हैं. विराट ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘a day out with my beauty!’
हलांकि फिल्म में उनके किरदार को लेकर तरह तरह के अनुमान लगाए गए थे कि वो संजय की वकील या फिर एक जर्निल्स्त के रोल में हैं. लेकिन फिल्म ‘संजू’ में अनुष्का ने लंदन से आई हुईं एक बायोग्राफर का किरदार निभाया हैं. जोकि भारत आती हैं और संजय दत्त उनसे अपनी ज़िंदगी पर आधारित एक किताब लिखवाना चाहते हैं. लेकिन वो इसमें इंट्रेस्टेड नहीं होती हैं. एक तरह से देखा जाए तो फिल्म में अनुष्का ने राजकुमार हिरानी का किरदार निभाया है.
No comments:
Post a Comment