फिंच के तूफान में उड़ा जिम्बाब्वे, मैच में बने यह 5 रिकॉर्ड
![]() |
Cricket, Sports, Latest News Australia beat Zimbabwe by 100 runs in 3rd T20I of Tri-series – Cricket News in Hindi – AUS VS ZIM |
ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया था पहाड़ जैसा स्कोर
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जोकि उनको बहुत ही महंगा पड़ा। Sport News जिम्बाब्वे की टीम 19 ओवर तक कोई भी विकेट लेने में नाकाम रही। Cricket ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा। पहले विकेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 223 रनों की पार्टनरशिप की। Sports ऐरोन फिंच ने अपने रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया, उन्होंने 172 रनों की पारी खेलकर अपना विकेट गंवाया और डार्सी शार्ट ने 46 रन बनाए। Latest News ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुक्सान पर 229 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।टाई ने झटके 3 विकेट
Cricket, Sports, Latest News एंड्रू टाई के तीन विकेट के सहारे ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे को 129 रनों पर समेट दिया। जिम्बाब्वे के लिए सर्वाधिक रन सोलोमन मायर ने 28 रन बनाए। Cricket जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों ने 3.2 ओवरों में 42 रनों की पार्टनरशिप की थी लेकिन उन्होंने अगली गेंद पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम संभल नहीं पायी और मात्र 129 रन पर सिमट गई। एंड्रू टाई के अलावा एश्टन अगर ने भी 2 विकेट झटके।मैच में बने यह पांच रिकॉर्ड
1. एरोन फिंच ने अपना पिछला व्यक्तिगत T20 रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया 172 रनों का रिकॉर्ड खड़ा कर दिया। न्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली थी। फिंच ने 172 रन 76 गेंदों में बनाए जिसमे उन्होंने 10 छक्के और 16 चौके लगाए।2. सभी तरह के T20 टूर्नामेंट को मिलाकर फिंच के बनाए गए 172 रन दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। नंबर 1 पे क्रिस गेल के बनाए गए 175 रन हैं जोकि उन्होंने आईपीएल में बनाए थे।
3. एरोन फिंच के बनाए गए 172 रन उनकी टीम द्वारा बनाए गए 229 रनों का 75.11 प्रतिशत थे। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा टीम के बनाए गए रनों में सबसे अधिक प्रतिशत रन हैं।
4. पहले विकेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 223 रनों की पार्टनरशिप की, यह T20 क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
5. एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लगातार तीन मैचों में 50 के ऊपर रन बनाए हों। इससे पहले ऐसा शेन वाटसन कर चुके हैं उन्होंने 2011-12 में ऐसा किया था। Cricket, Sports, Latest News
No comments:
Post a Comment