Cricket News, Sports, Hindi News, Latest Indian Cricket News, जब कुलदीप पर चिल्लाते हुए बोले धोनी, मैं क्या पागल हूं जो 300 वनडे खेला? - Hindi news,India,World,Sport,Cricket,Football,Jobs,Business,Futbol,Cricket Score,Movies 2017,2018

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Wednesday, July 11, 2018

demo-image

Cricket News, Sports, Hindi News, Latest Indian Cricket News, जब कुलदीप पर चिल्लाते हुए बोले धोनी, मैं क्या पागल हूं जो 300 वनडे खेला?

Responsive Ads Here
Cricket News, Sports, Hindi News, Latest Indian Cricket News, जब कुलदीप पर चिल्लाते हुए बोले धोनी, मैं क्या पागल हूं जो 300 वनडे खेला?

Capture
Cricket News, Sports, Hindi News, Latest Indian Cricket News, जब कुलदीप पर चिल्लाते हुए बोले धोनी, मैं क्या पागल हूं जो 300 वनडे खेला?

Cricket News, Sports, Hindi News, Latest Indian Cricket News नई दिल्ली, जेेएनएन। अगर सीमित ओवर की Cricket की बात करें तो Team India के दो खिलाड़ियों का कोई तोड़ नहीं है। ये दो खिलाड़ी है, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल। Cricket News जब से इन दोनों गेंदबाज ने वनडे और टी-20 टीम में जगह बनाइ है तब से दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा है। Sports, Indian Cricket टीम कोई भी हो, घरेलू जमीं हो या विदेशीष इनकी फिरकी हर जगह कमाल कर रही है। ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी सफलता का श्रेय भारत के महान कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी को देते हैं।


Sports ये दोनों ही खिलाड़ी कई बार कह चुके हैं उनका 50 प्रतिशत काम तो धौनी ही कर देते हैं, वह समय समय पर अपनी सलाह देते हैं जिससे काफी फायदा होता है। India वैसे भी धौनी काफी शांत रहते हैं लेकिन कुलदीप ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे एक बार धोनी उनके ऊपर बिफर गए थे। Latest Indian Cricket News

Cricket News कुलदीप ने बताया, पिछले साल दिसंबर के महीने में भारत और श्रीलंका के बीच इंदौर में मैच हुआ था। Hindi News, Cricket मेरी गेंद की लगतार पिटाई हो रही थी और श्रीलंकन बल्लेबाज केवल छक्के ही मार रहे थे। तब धौनी मेरे पास आए और उन्होंने फील्ड में कुछ बदलाव करने की सलाह दी।

Latest Indian Cricket News मैंने धोनी को जवाब दिया कि ये एंगल ठीक है तो वह एकदम गुस्सा हो गए, उन्होंने गुस्से में कहा कि मैं क्या पागल हूं जिसने 300 वनडे खेले हैं। Sports News इसके बाद मैंने फील्डिंग में बदलाव किया, जिसका फायदा मुझे मिला। उसके बाद मैंने श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को आउट किया। 

Crikcet News युजवेंद्र चहल ने भी धौनी के साथ एक वाक्या का जिक्र करते हुए बताया कि जब मैं पहली बार जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल हुआ तो धौनी भाई को धोनी सर कहता था। India, Sports News एक मैच में उन्होंने 2 ओवर तक सर सुना उसके बाद मुझे बुलाते हुए कहा कि धौनी, एमएसडी या धौनी भाई बोल लेकिन सर मत बोल। Cricket News, Sports, Hindi News, Latest Indian Cricket News

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages