Hindi Breaking News, India, Mobile App, WhatsApp new feature: WhatsApp new feature will tell you that message is original or forwarded
![]() |
Hindi Breaking News, India, Mobile App, WhatsApp new feature: WhatsApp new feature will tell you that message is original or forwarded नई दिल्ली WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक और नए फीचर की शुरुआत की है। इस फीचर की मदद से अब यूजर्स को पता चल सकेगा कि कौन सा मेसेज ऑरिजिनल है और कौन सा मेसेज फॉरवर्ड किया हुआ है। जिस मेसेज को फॉरवर्ड किया जाएगा वह अब एक इंडिकेटर के साथ आएगा जिससे यूजर्स को आसानी से पता चल जाएगा कि यह मेसेज फॉरवर्ड किया हुआ है।
फेसबुक के स्वामित्व वाले मेसेजिंग ऐप WhatsApp ने आज से ही अपनी ‘फॉरवर्ड मेसेज इंडिकेटर’ सर्विस की शुरुआत की है। प्रेस रिलीज में बताया गया कि यह सर्विस आपके वन टू वन और ग्रुप चैट को आसान बनाने में आपकी मदद करेगा।
![]()
वॉट्सऐप के इस फीचर से अब आपको यह पता लगाने में आसानी होगी कि जो मेसेज आपके पास आया है उसे आपके किसी मित्र या रिश्तेदार ने ही लिखा है या वह असल में किसी और के पास से आया है।
हालांकि इस सर्विस का लाभ लेने के लिए यूजर्स को अपना WhatsApp अपडेट करना पड़ेगा यानी यूजर्स के पास वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए।Hindi Breaking News, India, वैसे यह सर्विस पिछले कुछ सप्ताह से वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में मौजूद थी। वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स से कहा है कि किसी भी मेसेज को बहुत ही सावधानी से आगे फॉरवर्ड करें। इससे बचने के लिए आप सिर्फ एक टैप से स्पैम रिपोर्ट कर सकते हैं या फिर उस कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सूचना और तकनीकी मंत्रालय ने हाल में ही वॉट्सऐप को यह निर्देश जारी किया था कि वह ऐप पर फेक न्यूज को फैलने से रोकने का प्रयास करे। गौरतलब है कि हाल में वॉट्सऐप पर प्रचारित ‘बच्चा चोरी’ की अफवाह की वजह से देश में कई जगह पर मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आईं जिनमें से कुछ घटनाओं में तो निर्दोष लोगों की मौत भी हो गई थी। इसके अलावा सरकार भी ऐसी समस्या से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।Hindi Breaking News, India, Mobile App,
|
No comments:
Post a Comment