Hindi Breaking News, India, Mobile App, WhatsApp new feature: WhatsApp new feature will tell you that message is original or forwarded - Hindi news,India,World,Sport,Cricket,Football,Jobs,Business,Futbol,Cricket Score,Movies 2017,2018

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Wednesday, July 11, 2018

demo-image

Hindi Breaking News, India, Mobile App, WhatsApp new feature: WhatsApp new feature will tell you that message is original or forwarded

Responsive Ads Here

Hindi Breaking News, India, Mobile App, WhatsApp new feature: WhatsApp new feature will tell you that message is original or forwarded

whatsapp
Hindi Breaking News, India, Mobile App, WhatsApp new feature: WhatsApp new feature will tell you that message is original or forwarded

नई दिल्ली 

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक और नए फीचर की शुरुआत की है। इस फीचर की मदद से अब यूजर्स को पता चल सकेगा कि कौन सा मेसेज ऑरिजिनल है और कौन सा मेसेज फॉरवर्ड किया हुआ है। जिस मेसेज को फॉरवर्ड किया जाएगा वह अब एक इंडिकेटर के साथ आएगा जिससे यूजर्स को आसानी से पता चल जाएगा कि यह मेसेज फॉरवर्ड किया हुआ है।
फेसबुक के स्वामित्व वाले मेसेजिंग ऐप WhatsApp ने आज से ही अपनी ‘फॉरवर्ड मेसेज इंडिकेटर’ सर्विस की शुरुआत की है। प्रेस रिलीज में बताया गया कि यह सर्विस आपके वन टू वन और ग्रुप चैट को आसान बनाने में आपकी मदद करेगा।
Master
वॉट्सऐप के इस फीचर से अब आपको यह पता लगाने में आसानी होगी कि जो मेसेज आपके पास आया है उसे आपके किसी मित्र या रिश्तेदार ने ही लिखा है या वह असल में किसी और के पास से आया है।
  
  • -20-
    Government लगातार डिजिटल इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने की कोशिश में है और इसीलिए लगातार नए ऐप्स लॉन्च कर रही है। हाल ही में एमपासपोर्ट सेवा ऐप को अपडेट किया गया और अब देशभर में नागरिक कहीं से भी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं चुनाव आयोग ने भी सीविजिल नाम का ऐप लॉन्च किया है जिसके जरिए कोई भी नागरिक चुनाव के दौरान गैर-कानूनी गतिविधि या नफरत भरी बातों के विडियो और फोटो भेज सकता है। जानें उन 20 ऐप्स के बारे में जो सरकारी सर्विसेज़ और सुविधाएं मुहैया कराते हैं…
  • -indian-police-on-call
    जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है, इस ऐप से नागरिकों को अपनी लोकेशन के हिसाब से पास के पुलिस स्टेशन का पता लगाने में मदद मिलती है। इस ऐप में सबसे नज़दीक स्थित पुलिस स्टेशन के रूट और दूरी समेत सारी जानकारी शामिल रहती है। इसके अलावा यह डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम और एसपी ऑफिस के नंबर भी दिखाता है। यूजर्स जरूरत के समय ऐप का इस्तेमाल कर कॉल भी कर सकते हैं।
  • -mparivahan
    Hindi Breaking News, India, Mobile App, इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने ड्राइविंग लाइसेंसर और कार/टू-वीर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी बना सकते हैं। यहां नागरिक अपनी मौज़ूदा कार रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के साथ-साथ सेकंड हैंड कार की डिटेल्स को भी वेरिफाई कर सकते हैं। जो लोग पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं, वे इससे जुड़ी जानकारी और रजिस्ट्रेशन संबंधी सभी जानकारी पा सकते हैं।
  • -incredible-india-app
    टूरिज्म से जुड़ी सभी जानकारियां आपको यहां एक प्लैटफॉर्म पर मिल जाएंगी। इंटरनैशल और घरेलू दोनों तरह के टूरिस्ट्स यहां किसी शहर या टूरिस्ट प्लेस के घरेलू टूर ऑपरेटर्स, ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंट्स, रीजनल लेवल गाइड्स और क्लासिफाइड होटल के बारे में जानकारी पा सकते हैं।
  • -epathshala
    एचआरडी मंत्रालय और एनसीईआरटी ने इस ऐप को डिवेलप किया है। ईबुक्स को विद्यार्थियों और अध्यापकों द्वारा Mobile फोन्स, टैबलेट्स और डेस्कटॉप पर ऐक्सिस किया जा सकता है। अपनी डिवाइस की स्टोरेज के हिसाब से यूजर्स कई सारी किताबें स्टोर कर सकते हैं। ऐप में पिंच, सिलेक्ट, हाईलाइट और टेक्स्ट-टू-स्पीच का विकल्प मिलता है।
  • -gst-rate-finder
    अलग-अलग आइटम्स और सर्विसेज़ पर लगने वाले जीएसटी रेट्स को लेकर अभी भी कन्फ्यूज़्ड हैं? GST Rate Finder ऐप डाउनलोड करें, यहां आपको अलग-अलग सामानों और सर्विसेज़ के लिए लगने वाले जीएसटी रेट्स की जानकारी मिल जाएगी।
  • -umang
    यह बेहद अडवांस और डाइनैम‍िक प्‍लैटफॉर्म है जो ड‍िज‍िटल इंड‍िया की सर्विसेस जैसे आधार, ड‍िजिलॉकर और PayGov को एक साथ लाता है। इस ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और नैशनल ई-गवर्नेंस ड‍िव‍िजन द्वारा ड‍िवेलप क‍िया गया है।
  • -swachh-bharat-abhiyan
    अपने आसपास के वातावरण को स्‍वच्‍छ रखने के ल‍िए संबंध‍ित म्‍युन‍िस‍िपल अथॉर‍िटीज को इस ऐप के जर‍िए कॉन्‍टैक्‍ट क‍िया जा सकता है और ऐसी चीजों की तस्‍वीरें यहां पोस्‍ट कर सकते हैं। अगर समस्‍या का समाधान नहीं होता है तो फीडबैक भी भेजा जा सकता है।
  • -startup-india
    स्टार्टअप इंडिया ऐप खासतौर पर कारोबारियों के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि वे स्टार्टअप ईकोसिस्टम से जुड़ी जानकारी समझ सकें। ऐप के जरिए, यूजर्स स्टार्टअप से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में भी पता कर सकते हैं।
  • -postinfo
    Postinfo डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स का ऐप है जिसे सेंटर फॉर ऐक्सीलेंस इन पोस्टल टेक्नॉलजी ने डिवेलप किया है।Hindi Breaking News, India, Mobile App,  इस ऐप में पार्सल की ट्रैकिंग, पोस्ट ऑफिस सर्च, पोस्टेज कैलकुलेटर, इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेर और इंट्रेस्ट कैलकुलेर जैसी सुविधाएं मिलती हैं। पोस्ट डिपार्टमेंट, पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस और रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेस के जरिए कई तरह की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करता है। यूजर्स सभी पोस्टल/रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम को ऐप के जरिए ट्रैक कर सकते हैं।
  • image
    इस ऐप के जर‍िए ट्रांजैक्‍शन्‍स तेजी से और आसानी से क‍िए जा सकते हैं। इससे कभी भी टिकट्स की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
  • -myspeed-trai
    TRAI (टेल‍िकॉम रेग्‍युलेटरी अथॉर‍िटी ऑफ इंड‍िया) को डेटा कवरेज, स्‍पीड के संबंध में सूचना उपलब्‍ध कराई जाती है। यह ऐप कोई पर्सनल यूजर इंफॉर्मेशन नहीं भेजता है।
  • -mykavach
    अगर आप स्‍पैम SMS या अनचाही इनकम‍िंग कॉल्‍स को ब्‍लॉक करने के तरीके के बारे में देख रहे हैं तो आपको इस ऐप को जरूर ट्राई करना चाह‍िए।
  • mygov
    इस ऐप के जर‍िए लोग अपने आइड‍िया, सजेशन और कॉमेंट्स को मंत्रालयों और संबद्ध संगठनों तक पहुंचा सकते हैं। आप इस ऐप के जर‍िए पॉल‍िसी फॉर्मूलेशन और प्रोग्राम इम्‍प्‍ल‍िमेंटेशन में भी ह‍िस्‍सा ले सकते हैं।
  • -mpassport-seva
    जैसा कि नाम से पता चलता है, इस ऐप के जरिए स्मार्टफोन यूजर्स कई सारी सर्विसेज़ पा सकते हैं। इनमें पासपोर्ट ऐप्लिकेशन स्टेटस ट्रैकिंग, पासपोर्ट सेवा केंद्र का पता करना और पासपोर्ट से जुड़ी सभी दूसरी सेवाओं को यहां इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए अब देशभर में कहीं से भी नागरिक पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • -maadhaar
    Hindi Newsयूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI)’mAadhaar ऐप’ एक और काम का ऐप है। अभी तक यह सिर्फ ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। ‘mAadhaar ऐप के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफन पर अपने आधार कार्ड को रख सकते हैं। ‘mAadhaar app’ का सबसे बड़ा फायदा है कि यूजर्स कहीं भी अपनी केवाईसी के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स क्यूआर कोड के जरिए अपनी आधार प्रोफाइल देख और शेयर भी कर सकते हैं। UIDAI का दावा है कि यूजर्स कहीं भी, किसी भी मय अपने बायोमीट्रिक डेटा को ब्लॉक भी कर सकते हैं।
  • -kisan-suvidha
    ऐप को खासतौर पर किसानों की मदद के लिए बनाया गया है ताकि उन्हें जरूरी जानकारी मिल सके। इस ऐप के जरिए किसान मौसम, बाज़ार में कीमतो और प्लांट प्रोटेक्शन समेत अन्य चीजों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
  • -digisevak
    बेहतर India बनाने में अपना योगदान देना चाहते हैं? तो यह ऐप आपके लिए है। लोगों की स्किल्स और इंट्रेस्ट के आधार पर, इच्छुक यूजर्स कुछ कामों के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। इन कामों को सरकार के विभिन्न डिपार्टमेंट ने तैयार किया है। नागरिक ऐप के जरिए रजिस्टर कर सकते हैं, इसके अलावा दूसरे वॉलिंटियर्स को भी टास्क के बारे में बता सकते हैं।
  • -cvigil
    चुनाव आयोग ने भी सीविजिल नाम के इस ऐप को लॉन्च कर दिया है। Indiaजिसके जरिए कोई भी नागरिक चुनाव के दौरान गैर-कानूनी गतिविधि या नफरत भरी बातों के विडियो और फोटो भेज सकता है।
  • image
    इस यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को ड‍िज‍िटली फाइनैंशल ट्रांजैक्‍शन के ल‍िए इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है। UPI पेमेंट अड्रेसेस, फोन नंबर या QR कोड्स को पैसे लेने या भेजने के ल‍िए यूज क‍िया जा सकता है। यह ऐप देश के सभी महत्‍वपूर्ण बैंकों से ल‍िंक है।
  • -
    यह एक ऐसा ऐप है जहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की विभिन्न सर्विसेज़ मिल जाती हैं।Hindi Breaking News, India, Mobile App,  इनमें कुछ बेहद काम के फीचर्स जैसे ऑनलाइन टैक्स पेमेंट, ऑनलाइन पैन अप्लाई करना और टैक्स कैलकुलेर शामिल हैं। इसमें एक चैटबॉट भी है जो टैक्सपेयर्स के संभावित सवालों के जवाब देता है।


हालांकि इस सर्विस का लाभ लेने के लिए यूजर्स को अपना WhatsApp अपडेट करना पड़ेगा यानी यूजर्स के पास वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए।Hindi Breaking News, India, वैसे यह सर्विस पिछले कुछ सप्ताह से वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में मौजूद थी। वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स से कहा है कि किसी भी मेसेज को बहुत ही सावधानी से आगे फॉरवर्ड करें। इससे बचने के लिए आप सिर्फ एक टैप से स्पैम रिपोर्ट कर सकते हैं या फिर उस कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सूचना और तकनीकी मंत्रालय ने हाल में ही वॉट्सऐप को यह निर्देश जारी किया था कि वह ऐप पर फेक न्यूज को फैलने से रोकने का प्रयास करे। गौरतलब है कि हाल में वॉट्सऐप पर प्रचारित ‘बच्चा चोरी’ की अफवाह की वजह से देश में कई जगह पर मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आईं जिनमें से कुछ घटनाओं में तो निर्दोष लोगों की मौत भी हो गई थी। इसके अलावा सरकार भी ऐसी समस्या से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।Hindi Breaking News, India, Mobile App, 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages