Jobs, Education, Careers, News, Du fourth cut off released, डीयू: चौथी कटऑफ जारी, जानें किन कॉलेजों में हैं मौके
Jobs, Education, Careers, News, Du fourth cut off released, डीयू: चौथी कटऑफ जारी, जानें किन कॉलेजों में हैं मौके |
दिल्ली यूनिवर्सिटी
Jobs, Education, Careers, News, में चौथी कटऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है और एक बार फिर कुछ कोर्स खुले हैं। हालांकि, नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में अब ज्यादातर कोर्स जनरल कैटिगरी के लिए भर चुके हैं मगर यहां से बाहर अब भी कई कोर्सों में चांस है। Careers कॉलेजों ने .25% से लेकर 2% तक की कमी की है। रिजर्व्ड कैटिगरी में 2 से ज्यादा पर्सेंटेज की कमी आई है। चौथी कटऑफ पर 6 जुलाई से 9 जुलाई तक ऐडमिशन होंगे। 10 जुलाई 12 बजे तक स्टूडेंट्स फीस भर सकते हैं।
Education News डीयू में अब तक 43 हजार से ज्यादा ऐडमिशन हो चुके हैं। चौथी कटऑफ पर नॉर्थ कैंपस के कुछ कॉलेजों में और कोर्स भर चुके हैं। हिंदू कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स और केमिस्ट्री ऑनर्स भी इस लिस्ट में भर चुके हैं। इस हिसाब से अब कॉलेज में सिर्फ इको ऑनर्स 97.25% (.25% कम) और इंग्लिश ऑनर्स (.75% कम) में जनरल स्टूडेंट्स के लिए जगह है। News किरोड़ीमल कॉलेज में इस लिस्ट में जियॉग्रफी ऑनर्स, हिस्ट्री ऑनर्स, इको ऑनर्स, इंग्लिश, स्टैटिस्टिक्स ऑनर्स बीएससी फिजिकल साइंसेज में कोर्स बंद हो चुके हैं। कॉलेज ने अपने ज्यादातर कोर्सों में .25 से .5% की कमी की है।
Career News किरोड़ीमल में जहां कई कोर्स बंद हुए हैं, वहीं कुछ फिर से खुले हैं। यहां हिंदी ऑनर्स 85.4% पर, बॉटनी 93%, बीकॉम 96.25% और बीकॉम ऑनर्स 96.75% पर फिर से खुले हैं। रामजस में बीए 93.75%, बीकॉम ऑनर्स 96.75% के लिए फिर से ऐडमिशन शुरू होंगे। यहां भी .25 से .5% की कमी आई है। बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स, इको ऑनर्स, बीए में अब भी कई कॉलेजों में सीटें बाकी हैं। इनमें कॉलेजों में .25% से लेकर .5% तक की कमी की है। Education, Careers, ईवनिंग कॉलेजों ने कुछ कोर्सों में 1.5% तक की कमी भी की है। अरबिंदो कॉलेज ईवनिंग में ऐप्लाइड साइकॉलजी और इको बंद हो चुके हैं, इंग्लिश, बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स में अब भी सीटें हैं। यहां बीए 3% नीचे जाकर 78% पर पहुंचा है।
Jobs, Education, Careers, News, इस कटऑफ में कॉलेजों ने रिजर्व्ड कैटिगरी को भी टारगेट किया है। कई कॉलेजों में इन कैटिगरी में 3% तक की कमी आई है। एसआरसीसी, एलएसआर, मिरांडा, हिंदू, रामजस समेत वेंकी, पीजीडीएवी, एआरएसडी, डीडीयू सभी कॉलेजों में अलग अलग की कैटिगरी जैसे ओबीएसी, एसटी, कश्मीरी माइग्रेंट, पीडब्ल्यूडी, एससी की सीटें खाली हैं। Careers, News जल्द ही एंट्रेंस पर आधारित कोर्सों के रिजल्ट भी आ जाएंगे। Education News इस हिसाब से कई स्टूडेंट्स अपने ऐडमिशन कैंसल करेंगे, जिससे एक बार फिर सीटें खाली होंगी। साथ ही, कुछ कोर्सों में सीटों से ज्यादा ऐडमिशन हुए हैं, इस हिसाब से ऐडमिशन की सीटें डीयू की कुल 56 हजार सीटों से बढ़ी हैं। इस हिसाब से कई कॉलेजों में अब भी 30% से 60% सीटों के लिए चांस है।
Hindi news,India,World,Sport,Cricket,Football,Jobs,Business,Futbol,Cricket Score,Movies 2017,2018,Breaking News,Today's News,Latest News,Crime,Career and jobs,Science,Technology,Automobile,news and Reviews,World News,India news,Sports ,Cricket,BBC,BBC News,Videos,Jobs near me,Hindi News-latest news,breaking news in Hindi,Samachar and news headlines from India,current affairs,cricket,sports,Hindi News-find the Hindi Samachar,latest news in Hindi,Hindi NewsPaper,breaking news in Hindi,Samachar.
No comments:
Post a Comment