World Latest News, Hindi News, हिंदी न्यूज़ – मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने यूरोप के वरिष्ठ राजनयिकों से मिलने से इंकार कर दिया. Maldives president denies meeting a delegation of European Union diplomats
World Latest News, Hindi News,मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने यूरोप के वरिष्ठ राजनयिकों से मिलने से इंकार कर दिया.
Hindi News राजनीतिक बंदियों को रिहा करने के न्यायपालिका के आदेश के मद्देनजर देश में अशांति के बाद इन राजनयिकों का दौरा हुआ है. यूरोपीय संघ (ईयू), जर्मनी और ब्रिटेन के दूत राजधानी माले आए हैं.
World latest news श्रीलंका में जर्मनी के दूत जॉर्न रोह्डे ने कहा कि तीनों ने असंतुष्टों पर यामीन की कार्रवाई पर चर्चा के लिए बैठक का अनुरोध किया था. Hindi News रोह्डे ने टि्वटर पर कहा, ‘‘दुखद है कि मालदीव सरकार ने ब्रिटेन / यूरोपीय संघ के मेरे सहयोगियों से वार्ता करने से मना कर दिया . दुर्भाग्य से हमारे आग्रह को ठुकरा दिया गया। ’’ World Latest News, Hindi News
World Latest News, यूरोपिय संघ का एक विशेष प्रतिनिधिमंडल मालदीव में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच देश पहुंचा था ईएन डॉट मिहारू डॉट कॉम की गुरुवार की रपट के मुताबिक, ईयू प्रतिनिधियों ने विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत की और वर्तमान कार्रवाई से संबंधित चिंताओं को सुना. Latest World News प्रतिनिधिमंडल सत्तारूढ़ प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के नेताओं से भी मिला.बैठक से संबंधित विवरण का खुलासा नहीं किया गया है.
World Latest News, Hindi News राष्ट्रपति अबदुल्ला यामीन द्वारा आपातकाल लगाने के बाद मालदीव का मामला एक अंतर्राष्ट्रीय चिंता का विषय बन चुका है. India , श्रीलंका, अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी ने मालदीव Government को तुरंत सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एक फरवरी के फैसले को लागू करने को कहा है. Breaking News न्यायालय ने निर्वासित पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और नौ अन्य उच्च स्तरीय राजनीतिक कैदियों को रिहा करने का फैसला दिया था.
World Letest News संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार के उच्चायुक्त जैद राद अल हुसैन ने मालदीव में आपातकाल को ‘लोकतंत्र पर कड़ा प्रहार’ करार दिया है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी सरकार से आपातकाल हटाने की अपील की है.
Hindi news,India,World,Sport,Cricket,Football,Jobs,Business,Futbol,Cricket Score,Movies 2017,2018,Breaking News,Today's News,Latest News,Crime,Career and jobs,Science,Technology,Automobile,news and Reviews,World News,India news,Sports ,Cricket,BBC,BBC News,Videos,Jobs near me,Hindi News-latest news,breaking news in Hindi,Samachar and news headlines from India,current affairs,cricket,sports,Hindi News-find the Hindi Samachar,latest news in Hindi,Hindi NewsPaper,breaking news in Hindi,Samachar.
No comments:
Post a Comment